डोईवाला, 6 मई। जम्मू कश्मीर के राजोरी में आतंकी हमले में शहीद उत्तराखंड के लाल रुचिन रावत और हिमाचल के लाल प्रमोद नेगी का पार्थिव शरीर शनिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। यहां मौजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार हमेशा शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है। कहा कि सरकार शहीदों के परिजन को नौकरी देगी।
शनिवार को जम्मू कश्मीर के राजोरी सेक्टर में शहीद हुए गैरसैंण,उत्तराखंड के कुनीगाड़ मल्ली गांव के रूचिन सिंह रावत और हिमाचल सिरमौर के जवान प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए गए। यहां शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजली दी गई। बता दें कि राजोरी आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए।
इस दौरान शहीदों के पार्थिव शव सेना के वाहन से सड़क मार्ग द्वारा उनके गांव ले जाया गया। मौके पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार मोहम्मद शादाब भी मौजूद रहे।