ऋषिकेश,9 मई। तमिलनाडु में 12 से 14 मई तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीर्थनगरी ऋषिकेश के प्रणय पांथरी और आंचल बिष्ट उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रतियोगिता के लिए रवाना किया।
मंगलवार को उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दून मार्ग स्थित एक कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्य और अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष राजे सिंह नेगी ने प्रणय पांथरी और आंचल बिष्ट को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में 12 मई से 14 मई के बीच राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता होने जा रही है। ऋषिकेश के प्रणय पांथरी और आंचल बिष्ट का इसके लिए चयन हुआ है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी भट्ट एवं महासचिव दिनेश पैन्यूली ने कहा कि शहर में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है और उन्हें आगे बढ़ाने में निरंतर एसोसिएशन प्रयासरत है। खिलाड़ियों से अपेक्षा की कि वह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। ऋषिकेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव मनीष कुकरेती ने कहा कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड से करीब 20 खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं।