ऋषिकेश, 9 मई। स्वर्गाश्रम क्षेत्र में भारत साधु समाज की संपत्ति पर बनी करीब 40 दुकानों को खाली करने के नोटिस से हड़कंप की स्थिति है। मंगलवार को सभी दुकानें बंद होने से सन्नाटा पसरा रहा।
मंगलवार शाम तक दुकानें खाली करने के जिला प्रशासन के नोटिस से भड़के दुकानदारों ने स्वर्गाश्रम बाजार क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। दुकानदार संजय अग्रवाल ने बताया कि इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 12 मई को सुनवाई किया जाना प्रस्तावित है, लेकिन प्रशासन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है।
मंगलवार को स्वर्गाश्रम बाजार बंद होने से यहां घूमने आए लोगों को रोजमर्रा का सामान नहीं मिलने से निराशा हुई। बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा रहा।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि यह मामला वर्ष 1998 से न्यायालय में विचाराधीन था, जहां दुकानदार केस हार गए। जिसके बाद सभी दुकानदारों को 22 फरवरी 2023 को यमकेश्वर विकास खंड के तहसीलदार ने 10 दिन के भीतर कब्जा हटा लेने का आदेश जारी किया था। आदेश में सख्त हिदायत दी कि निर्धारित समय में कब्जा नहीं हटाया तो प्रशासन उचित बल प्रयोग कर खुद कार्रवाई करेगा। प्रशासन की कार्रवाई पर होने वाले खर्च को दुकानदार को देना होगा।
वहीं, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर आकाश जोशी ने बताया कि यह मामला वर्ष 1998 से न्यायालय में विचाराधीन था, जिस पर कई बार स्टे भी लिया गया था। अब स्टे की अवधि समाप्त हो चुकी है। जिस पर कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।