ऋषिकेश, 9 मई। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में घूमने आई महिला श्रद्धालु टप्पेबाजी का शिकार हो गई। घटना का संज्ञान लेकर छानबीन में जुटी पुलिस ने दो शातिर टप्पेबाज महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से महिला श्रद्धालु की नकदी और पर्स को बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ी टप्पेबाज महिलाएं आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि 1 दिन पहले सोमवार को प्रभा बासदेव निवासी गुरुग्राम, हरियाणा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शत्रुघन घाट के पास उनका पर्स व नगदी चोरी कर ली गई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। घटना के खुलासे को गठित टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस डाटा का गहनता से खंगाला। साथ ही इस तरह की धटनाओं में संलिप्त गैंग को ट्रेस किया गया। मामले में देर शाम पुलिस को सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर हनुमान मन्दिर घाट, मुनिकीरेती से दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा। कड़ी पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे आंध्रा के निवासी है। यात्रा सीजन व त्यौहारों के पर तीर्थस्थलों पर आते है तथा घाटों पर भ्रमणजं के दौरान मौका देखकर स्नान कर रहे यात्रियों के कपडे व बैग चोरी कर ले जाते है। पुलिस ने हत्थे चढ़ी टप्पेबाज महिलाओं की पहचान नागमणी पत्नी रमेश निवासी गांव बुदरपेटा, जिला कुरनूल, आंध्रप्रदेश और जमलम्मा पत्नी वायक्टेस निवासी माधव रम, जिला कुरनूल आंध्रप्रदेश के रूप में कराई है।