ऋषिकेश,10 मई। छात्र नेताओं ने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट प्रकरण में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गुस्सा उतारा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला आग के हवाले करने के बाद एक स्वर में मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।
बुधवार को एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि परिसर ऋषिकेश के मेन गेट के सामने एकत्रित हुए। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला दहन किया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने सड़क के बीचो बीच स्थानीय युवक साथ मारपीट की, जिसके कारण उन पर बलवा और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धारा में केस दर्ज हुआ। उसके बाद भी सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री को मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्र नेता सन्नी प्रजापति ने कहा कि मंत्री के स्थानीय युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बावजूद इसके सरकार की ओर से मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। चेताया कि जल्द इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में हिमांशु जाटव, शिवम मिश्रा, ऋषभ चौहान, ईशू चौहान, कार्तिक कुशवाहा, आशीष कुमार, साहिल भट्ट, आयुष भट्ट, शिवम् मिश्रा, हर्षित कालूरा, रोहित पाँवर, इमरान, अंश, सूरज आर्य, आयुष राजपूत, हिमांशु कश्यप, अभिषेक राणा, विभुति नारायण, गौरव सिंह, रोहित नेगी, सूरज विश्नोई, हिमांशु वोरा, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।