ऋषिकेश, 13 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत के साथ मिली जीत का जश्न तीर्थनगरी ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने जय बजरंगबली, जय श्रीराम के नारे के साथ मनाया। इस दौरान आतिशबाजी की और मिठाई बांटी।शनिवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत का श्रेय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं को दिया। जीत से उत्साहित कांग्रेसियों ने हनुमान जी का गदा लहराते हुए जय बजरंगबली और और जय श्री राम के नारे लगाए। मौके पर बजरंगबली के चित्र के साथ कांग्रेसी नजर आए। जशन बनाने वालों में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश मियां, वरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला, सनी प्रजापति, उमा ओबरॉय, मधु जोशी, ललित मोहन मिश्र, मनमोहन शर्मा, प्यारेलाल जुगलान, मनोज गुसाईं, शैलेंद्र बिष्ट, चंदन सिंह पंवार, पार्षद राधा रमोला, भगवान सिंह पंवार, देवेंद्र प्रजापति, जगत सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
वही, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू ग्राम, श्यामपुर के कार्यकर्ताओं ने श्यामपुर बाईपास चौराहा पर कर्नाटक की जीत का जश्न मनाया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने इसे आम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जीत बताया।
डोईवाला में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में कर्नाटक में मिली ऐतिहासिक जीत का कांग्रेसियों ने डोईवाला बाजार चौक में आतिशबाजी कर जश्न मनाया इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर कांग्रेसी जमकर झूमे।
कर्नाटक की जीत पर यहां कांग्रेसियों ने लगाए जय बजरंगबली, जय श्रीराम के नारे!
