श्रीनगर गढ़वाल, 13 मई। चार धाम यात्रा से ऋषिकेश लौट रही एक बस बदरीनाथ हाईवे पर बेकाबू होकर पलट गई। बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आने की सूचना है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत बचाव कार्य कर बस में सवार घायलों को 108 एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से ऋषिकेश अस्पताल में पहुंचाया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि बस में 28 लोग सवार थे। सभी अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले हैं। बस श्रीनगर से ऋषिकेश आ रही थी। हादसा शनिवार दोपहर करीब 3 बजे हाईवे पर कौड़ियाला के पास हुआ। बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है, एक गंभीर घायल बताया जा रहा है। हालांकि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।