ऋषिकेश,13 मई। जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम में चल रहे विकास कार्यो का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। विकास कार्य की समीक्षा करने के बाद विभागीय अफसरों को सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। चेताया कि कार्य गुणवत्ता में कमी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद पार्किंग पहुंचकर पार्किंग में निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। आस्थापथ और गंगाघाटों की मरम्मत के साथ सौंदर्यीकरण कार्यों को भी देखा। विभागीय अधिकारियों से उन्होंने निर्माण कार्यो के बाबत जानकारियां ली। उन्हें गुणवत्ता के साथ सभी निर्माण कार्य तय वक्त में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। कहा कि राज्य के साथ मुनिकीरेती और आसपास के इलाकों में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधियों का आगमन गौरव की बात है। लिहाजा तैयारियों में किसी भी तरह की कमी को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। मौके पर मुनिकीरेती नगरपालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती, अधिशासी अभियंता कमल सिंह, गंभीर सिंह असवाल, डीएफओ अमित कंवर, एसडीएम देवेंद्र नेगी, सहायक अभियंता मंगल सिंह, मनीष डिमरी, पार्षद गजेंद्र सजवाण, वीरेंद्र चौहान, रोहित गोडियाल, मनोज बिष्ट, जितेंद्र सजवाण आदि मौजूद रहे।
मंत्री सुबोध उनियाल ने जी-20 सम्मेलन से जुड़े विकास कार्यो का किया निरीक्षण! कार्य में लेटलतीफी और गुणवत्ता कमी नहीं होगी बर्दाश्त, दी अफसरों को हिदायत?
