देहरादून, 13 मई। विक्की डोनर, अंधाधुंध, शुभ मंगल सावधान आदि हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड में थे। वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनके एयरपोर्ट से बाहर आते ही प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आए। हालांकि उन्होंने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। सेल्फी ली और दूर से अभिवादन भी किया। यहां कुछ देर रूकने के बाद आयुष्मान सड़क मार्ग से देहरादून की ओर रवाना हुए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उन्हें लेने के लिए कुछ लोग पहले से ही आए हुए थे। बताया जा रहा है कि बालीवुड अभिनेता आयुष्मान देहरादून में आयोजित किसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
यहां अभिनेता आयुष्मान खुराना की एक झलक पाने को बेताब रहे प्रशंसक
