60 साल से अधिक उम्र वाले, ब्लड प्रेशर और अस्थमा पेशंट नहीं कर सकेंगे यात्रा!
ऋषिकेश, चमोली16 मई। सिखो के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब यात्रा का आगाज आज बुधवार 17 मई को हो रहा है। धाम के कपाट 20 मई को खुल रहे हैं। ऋषिकेश में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने धार्मिक यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। हालांकि हेमकुंड साहिब धाम और उसके आसपास जमीं बर्फ की चादर को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह ने बताया कि यात्रा पर पहला जत्था 17 मई को ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब धाम के लिए रवाना होगा। उन्होंने बताया कि धाम में अभी अधिक बर्फ जमा होने कारण 60 साल से अधिक उम्र वाले, ब्लड प्रेशर शुगर और अस्थमा पीड़ितों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। बर्फ पिघलने और साफ होने के बाद ही ऐसे लोगों को यात्रा पर जाने दिया जाएगा।
यह भी खबर है…..
फोटो पंजीकरण के लिए खुले तीन काउंटर
ऋषिकेश। श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर रवाना होने से पहले तीर्थ यात्रियों को फोटो पंजीकरण कराना अनिवार्य है। यात्रा के आरंभ होने से 1 दिन पहले लक्ष्मण झूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब परिसर में फोटो पंजीकरण के लिए तीन काउंटर बनाए गए। पंजीकरण प्रभारी प्रेमअनंत ने बताया कि पहले दिन 10 सिख यात्रियों ने फोटो पंजीकरण कराया है। पंजीकरण सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक होंगे।