ऋषिकेश,16 मई। गुमानीवाला स्थित देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने एम्स ऋषिकेश के सहयोग से से कैंसर सर्विक्स तथा एचपीवी वैक्सिनेशन पर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान रॉयल क्लब अध्यक्ष सीएस संकेत गोयल ने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है।
मंगलवार को एम्स ऋषिकेश के महिला एवं प्रसूति विभाग की प्रोफेसर डॉ. अनुपमा बहादुर ने कैंसर सर्विक्स तथा एचपीवी वैक्सिनेशन विषय पर कार्यक्रम में मौजूद लगभग 500 से अधिक छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं ने डॉ. अनुपमा से संबंधित विषय पर विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से गहन जानकारी प्राप्त की। प्रधानाचार्य शिव सहगल ने भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को करने तथा स्कूल की ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
क्लब अध्यक्ष सीए संकेत गोयल ने कहा कि जागरूकता के चलते समय रहते इस बीमारी से बचने की चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम चरणबद्ध श्रृंखला में सभी स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे। मौके पर सचिव विजय रावत, संदीप गोस्वामी, डीएसबी स्कूल की कॉर्डिनेटर वरुणा सहगल आदि मौजूद रहे।
कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव को जागरुकता जरूरी: गोयल
