ऋषिकेश, 17 मई। हेमकुंड साहिब यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री और राज्यपाल के कार्यक्रम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट वाले मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दमयंती कुछ महिलाओं के साथ वहां पहुंची, जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने सुरेंद्र की पत्नी और उसके हाथ आई महिलाओं को सीएम से मिलने के लिए रोकने के काफी प्रयास किए. इसके बावजूद वे जबरदस्ती परिसर में घुसने की कोशिश करने लगी। नहीं मानने पर पुलिस ने बलपूर्वक महिलाओं को गुरुद्वारा परिसर से बाहर निकालकर सरकारी वाहन में बैठाकर हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लेने के बाद चीख चीख कर चिल्ला रही सुरेंद्र की पत्नी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से न्याय की गुहार लगाने की मांग लेकर आई थी लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि कुछ देर बाद महिलाओं को छोड़ दिया गया।