देहरादून, 17 मई। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार बुधवार को उत्तराखंड में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने प्रशंसकों संग फोटो खिंचवाई।
बुधवार शाम बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उनकी एक झलक पाने को प्रशंसक बेताब रहे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही प्रशंसकों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने पर संसद को निराश नहीं किया उनके साथ सेल्फी ली। एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद वह सड़क मार्ग के जरिए देहरादून चले गए। भरोसेमंद सूत्र के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देवभूमि उत्तराखंड आए हैं।
उत्तराखंड पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, प्रशंसकों ने ली सेल्फी
