ऋषिकेश,17 मई। चीला बैराज मार्ग पर एक युवक के चीला शक्ति नहर में डूबने की आशंका है। दरअसल, लक्ष्मणझूला पुलिस को नहर के किनारे एक बाइक लावारिस हालत में मिली है। एसडीआरएफ की टीम ने नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर अलग-अलग बाइकों में सवार युवक हरिद्वार से चीला बैराज की ओर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि इस बीच आगे चल रहे एक युवक की बाइक नहर के किनारे खड़ी नजर आई। पीछे से आ रहे दोस्तों ने इधर-उधर उसे तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अनहोनी की आशंका में दोस्तों ने इसकी सूचना लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक के नहर में डूबने की आशंका पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मौके पर मौजूद साथियों ने संदिग्ध हालत में लापता युवक की पहचान मनजीत सिंह (35) निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है। देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। एसडीआरएफ की ओर से सर्चिंग अभियान जारी रही।