रेड फोर्ट स्कूल में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में लिया निर्णय
ऋषिकेश 20 मई। विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लॉक- बी में स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में नये शैक्षणिक सत्र 2023-24 से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
शनिवार को बैठक में अभिभावकों, शिक्षकों ने शिक्षा में गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर सहमति जताई गई, जिसमें कक्षा 6 से 9 के छात्र छात्राओं के लिए कक्षा संबंधित विषयों के साथ-साथ कौशल आधारित शिक्षा भी दी जाएगी। कक्षा 10 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयन और अन्य एक दिवसीय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रत्येक शनिवार अलग से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। यही नहीं विद्यालय में फ्रेंच के अलावा जर्मन भाषा का भी ज्ञान विद्यार्थियों को दिया जाएगा। विद्यालय में हाईटेक क्लास रूम्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने का कार्यक्रम जो पिछले शैक्षणिक सत्र में शुरू किया गया था उसकी सभी अभिभावकों द्वारा सराहना की गई। मौके पर प्रधानाचार्य विशाल शर्मा, अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष मोनिका कोठियाल, स्नेहा बजाज, सचिव देवेंद्र बिष्ट, अमित गांधी, सह सचिव संजय पयाल, पंकज कोठारी, सदस्य संजीव सिंह, रीना रावत, हरेंद्र बिष्ट, ऋषि त्यागी, पूजा चौहान, सोनम गैरोला, श्वेता राणा, दिव्या शर्मा, विजय राणा,
पूजा भट्ट, नवनीता बडोला, प्रतिभा सिंह, नीलम सिंह, प्रतिभा बहुगुणा,
नीलम तड़ियाल आदि मौजूद रहे।