देहरादून, 20 मई। जिलाधिकारी सोनिका ने नदी के किनारे और खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश ऋषिकेश के नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल को दिए हैं। साथ ही उन्होंने ऋषिकेश में प्रस्तावित 50 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि चयन के बाबत एसडीएम ऋषिकेश सौरभ असवाल से जानकारी ली।
शनिवार को देहरादून ऋषिपर्णा सभागार में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने बाढ सुरक्षा कार्यों के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को माॅनिटिरिंग करते हुए नियमित पानी की सैंपलिंग करवाने के निर्देश दिए।
डीएम सोनिका ने नगर आयुक्त ऋषिकेश को निर्देशित किया कि नदी एवं नदी तट तथा खुले में कूड़ा ना डाला जाए इसके लिए प्रभावी व्यवस्था बनाई जाए। खुले में कूड़ा फैंकने वालो पर कार्यवाही करेें। इस दौरान उन्होंने पूर्व की बैठक में पारित प्रस्ताव की समीक्षा की। स्मृति वन ऋषिकेश में नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका विकसित किये जाने के लिए देहरादून वन प्रभाग को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। मौके पर अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, पर्यावरणविद विनोद जुगलान, सहायक अभियन्ता सिंचाई दिनेश चन्द्र उनियाल, सहायक अभियन्ता हरीश बंसल, वन विभाग से स्पर्श काला, पेयजल निगम आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।