ऋषिकेश, 23 मई। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट प्रकरण पर मुख्यमंत्री की ओर से कोई भी कार्रवाई ना करने से नाराज पीड़ित परिजनों ने सरकार व संगठन की बुद्धि को शुद्ध करने के लिये बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया।
तूने घाट पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ के दौरान पीड़ित सुरेंद्र नेगी की पत्नी दमयंती देवी ने बताया कि उनके पति के साथ मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल व उनके साथियों द्वारा मारपीट मामले को 22 दिन हो गये। लेकिन, इतने दिन बीतने के बाद भी भाजपा संगठन व भाजपा सरकार ने मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं की। त्रिवेणी घाट गंगा तट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा संगठन की बुद्धि की शुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया ताकि भगवान उनको सदबुद्धि दें और ऐसे दबंग प्रवृति के मंत्री को बर्खास्त करे।सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिल्सवाल ने आरोप लगाया कि सरकार और संगठन मारपीट के दोषी मंत्री को बचाने पर लगी है। पीड़ित सुरेंद्र नेगी व धर्मवीर प्रजापति को व उनके के परिवारों को न्याय मिले इसके लिए आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर सूरज कुकरेती, अभिषेक, आशीष, विपिन कौशिक, सौरभ, आदेश शाह, सतीश रावत, अमन कुमार, हिमांशु सिंह, कमलेश शर्मा, अरविंद, विक्रम भंडारी, रविन्द्र भारद्वाज, अमित रयाल, भूपेश शास्त्री, यशवंत रावत आदि मौजूद थे।