देहरादून, 24 मई। भाजपा महानगर देहरादून की कार्य समिति की बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। साथ ही संगठन के आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों और महा जनसंपर्क अभियान पर चर्चा की गई।
बुधवार को स्वामी रामतीर्थ आश्रम में भाजपा महानगर दून कार्यसमिति की बैठक महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन के 30 मई से 30 जून तक प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।
काबिना मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा सबसे बड़ा संगठन बन गया है, जिसके देशभर में 19 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वभर में देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आवास योजना के तहत 12 करोड़ से अधिक परिवारों को आवास देने का काम किया है देश में स्वच्छता को देखते हुए हमने 10 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए हैं। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जन कल्याण योजना लागू कर रहे हैं। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महानगर प्रभारी कुलदीप कुमार, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक सविता कपूर, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, जिला संयोजक सुरेंद्र राणा, प्रभारी सुनील शर्मा ने विचार रखे। मौके पर पूर्व अध्यक्ष सीताराम भट्ट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, पुनीत मित्तल, प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र बिष्ट, मधु भट्ट, विनय गोयल, विश्वास डाबर, महानगर सह मीडिया प्रभारी अक्षत जैन, प्रदीप कुमार, आशीष शर्मा, राजेश बडोनी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत आदि मौजूद रहे।