ऋषिकेश, 24 मई। हरिद्वार बाईपास मार्ग पर बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब रेलवे क्रॉसिंग पर बंद बैरियर को एक बेलगाम ट्रैक्टर ने तोड़ डाला। यह घटना उस समय हुई जब ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग से महज 50 मीटर दूर थी।
बुधवार दोपहर 12.10बजे ऋषिकेश पुराने रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए रवाना हुई बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन के लिए हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित मनसा देवी रेलवे क्रॉसिंग पर बैरियर बंद कर रखा था। इस दौरान बाईपास मार्ग से आईडीपीएल और आईडीपीएल से बाईपास मार्ग की ओर आने वाले कई वाहन बंद बैरियर के दोनों ओर खड़े थे, तभी श्यामपुर की तरफ से एक ट्रैक्टर तेजी से आया और बंद बैरियर को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया, जबकि पैसेंजर ट्रेन बंद बैरियर से कुछ ही दूरी पर थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यदि ट्रेन ट्रैक्टर से टकराती तो बड़ा हादसा होता। गनीमत रही कि ट्रेन कुछ दूर पीछे थी। सूचना पाकर रेलवे पुलिस पहुंची और चालक को ट्रैक्टर समेत पकड़ लिया। उपनिरीक्षक गायत्री ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।