देहरादून, 23 मई। अच्छी खबर!अब देहरादून से दिल्ली पहुंचने में सिर्फ 4 घंटे लगेंगे। दून वासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन की औपचारिक शुरूआत करेंगे। मंगलवार को ट्रेन का दिल्ली-देहरादून के बीच ट्रायल रन किया गया। दिल्ली से देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे। इसकी विधिवत शुरूआत के बाद लोग दिल्ली से दून के बीच आसान और सुविधाजनक सफर कर सकेंगे। ट्रेन सिर्फ 4 घंटे में दून से दिल्ली और दिल्ली से दून पहुंचा देगी। सामान्य ट्रेन से इसका किराया थोड़ा अधिक होगा, लेकिन सुविधा भी बहुत होगी। आरामदायक रिवाल्विंग सीट, फुल एयर कंडीशनर, खाने पीने से लेकर सेंसर डोर और नीट एंड क्लीन वॉशरूम आदि सुविधाएं मिलेंगी। जो एक फाइव स्टार होटल जैसा आराम महसूस कराएगी। वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी, इससे डेली अप-डाउन वाली सवारियों को फायदा होगा।
हवाई सफर को मात देगी वंदे मातरम ट्रेन
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सफर की औपचारिकताएं पूरी करने, दिल्ली में एयरपोर्ट से गंतव्य तक पहुंचने आदि में भी 4-5 घंटे से भी अधिक समय लग जाता था। जबकि वंदे भारत ट्रेन महज 4 घंटे में यह सफर तय कराएगी। उत्तराखंड को देश की 17 वीं वंदे भारत ट्रेन मिल रही है।