आपकी दवाई वाला उपलब्ध कराएगा गांवों तक सस्ती जेनेरिक दवाईयां! बेरोजगार फार्मेसिस्टों को मिलेगा रोजगार

Your medicine will provide cheap generic medicines to the villages! unemployed pharmacists will get employment
ऋषिकेश, 23 मई। आपका दवाई वाला सेंटर ने उत्तराखंड के दूर-दूराज के गांवों तक सस्ती जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध करवाने और पहाड़ में 50 से अधिक सेंटर खोलकर बेरोजगार फार्मेसिस्टों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। 28 मई को गढ़वाल के मुख्यद्वार ऋषिकेश में आपका दवाई वाला सेंटर का विधिवत शुभारंभ होगा।
मंगलवार को आईएसबीटी स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों से रुबरु हुए आपका दवाई वाला सेंटर के सीईओ आकाश कौशल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गरीबों तक ब्रांडेड एलोपैथिक दवाइयों के स्थान पर ब्रांडेड कंपनियों की जेनेरिक दवाइयां पहुंचाने के उद्देश्य से ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर आपका दवाई वाला केंद्र खोला जा रहा है, जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के असिस्टेंट ड्रग्स कंट्रोलर डा. सुधीर कुमार करेंगे।
कौशल ने बताया कि ऋषिकेश के बाद उनका प्रयास रहेगा कि उत्तराखंड सहित पूरे भारत में उन के माध्यम से सभी ब्रांडेड कंपनियों की जेनेरिक दवाइयों के स्टोर खोलकर गांव गांव तक यह सस्ती जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जाए। इसी श्रृंखला में ऋषिकेश के बाद उत्तराखंड में लगभग 50 छोटे- बड़े शहरों और कस्बों में स्टोर बहुत जल्द खोले जाएंगे। जिसकी तैयारियां कर ली गई है।
कंपनी संस्थापक डा. रवि कौशल ने बताया कि उत्तराखंड में जेनेरिक स्टोर खोलें जाने के बाद उन सैकड़ों फार्मेसिस्टों को रोजगार उपलब्ध होंगे जो साधनों के अभाव में अभी तक बेरोजगार हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद