खटीमा। चकरपुर से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी। दुखद हादसे में तीन बच्चों सहित पांच लोगों के मौत की सूचना है। रेस्क्यू टीम ने नहर से सभी के शव बरामद कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक खटीमा के लोहियाहेड पॉवर हाउस में महिला कर्मचारी द्रोपदी गुरुवार देर रात अपनी एक बेटी और भतीजे-भतीजी के साथ मायके चकरपुर से लौट रही थी। इसी दौरान खटीमा के पास कार बेकाबू होकर शारदा नहर में गिर गई। हादसे में पावर हाउस कर्मी द्रोपदी उनकी 6 वर्षीय बेटी ज्योति, 7 वर्षीय भतीजी दीपिका, 5 वर्षीय भतीजा सोनू, कार चालक मोहन सिंह धामी निवासी खटीमा नगला तराई की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार द्रोपदी का परिवार मूलरूप से गोरखपुर का बताया जा रहा है। दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।