कार के खाई में गिरने से 4 महिलाओं समेत 5 की मौत
घनसाली, 26 मई। सैंदुल पटूड़ गांव मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने एसडीआरएफ के सहायता से शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की घनसाली क्षेत्र मे में कोठियाडा के पास एक कार बेकाबू होकर खाई में गिर गयी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू उपकरणों की मदद से खाई में उतरकर कार में फंसे गंभीर घायल लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान देखा गया कि कार में सवार चार महिलाएं और एक अन्य व्यक्ति घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुके हैं। एसडीआरएफ टीम मृतकों के शव कार से बाहर निकाल कर सड़क तक लाए। पुलिस ने मृतकों के शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेलेश्वर अस्पताल भेज दिए। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि मृतकों की पहचान गबर सिंह (63) पुत्र थेपड सिंह, बबली देवी (59) पत्नी गबर सिंह, तुलसी देवी (65) पत्नी भगवान सिंह, सोना देवी (55) पत्नी सरोप सिंह, उर्मिला देवी (50) पत्नी रायसिंह सभी निवासी ग्राम होल्टा हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है।
कार के खाई में गिरने से 4 महिलाओं समेत 5 की मौत
