ब्रेकिंग न्यूज़: यहां गंगा में नहाते डूबने लगी दिल्ली की महिला पर्यटक! रेस्क्यू टीम ने जान पर खेलकर बचाया
ऋषिकेश 29 मई। रविवार वीकेंड पर गंगा में नहाते समय दिल्ली के एक महिला पर्यटक पानी के तेज बहाव में आकर डूबने लगी। घाट पर मौजूद फ्लड रेस्क्यू टीम 40 वाहिनी पीएसी के जवानों ने जान पर खेलकर महिला को डूबने से बचा लिया। जान सलामती पर महिला उसके परिजनों ने रेस्क्यू टीम का आभार जताया।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह दिल्ली से तीर्थनगरी ऋषिकेश परिवार के साथ घूमने आई मीरा देवी (40) पत्नी अमर सिंह निवासी निखिल बिहार, बी ब्लॉक गली नंबर 4 बदरपुर, इस्माइलपुर, दिल्ली त्रिवेणी घाट में गंगा स्नान कर रही थी इसी बीच पानी की तेज बाहों में आकर वह डूबने लगी। उसे संकट में देख परिजनों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर खाट पर मौजूद फ्लड रेस्क्यू 40 पीएसी वाहिनी के जवान उत्तम भंडारी एवं नागेंद्र सिंह सजवाण ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए नदी में छलांग लगाकर गंगा में डूब रही महिला को सकुशल पानी से निकाल बाहर ले आए।