Medicines cheaper than the market will be available in your medicine center! Drugs Controller inaugurated the center
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री के सपने को साकार करेगी, जैनरिक दवाइयां-आकाश कौशल
ऋषिकेश,28 मई। तीर्थनगरी ऋषिकेश में आपका दवाई वाला सेंटर में आमजन को बाजार से सस्ती दरों पर विभिन्न रोगों से संबंधित दवा मिलेगी। रविवार को दवाई वाला सेंटर का विधिवत शुभारंभ राज्य के ड्रग्स कंट्रोलर डा. सुधीर कुमार, सेंटर के सीईओ आकाश कौशल, डा. रवि कौशल ने संयुक्त रुप से किया है। आगे उत्तराखंड के छोटे बड़े गांव, कस्बो में भी जेनेरिक दवा सेंटर खोलने की योजना है।
हरिद्वार रोड स्थित आपका दवाई वाला सेंटर के उद्घाटन अवसर पर ड्रग्स कंट्रोलर डा. सुधीर कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में एलोपैथिक दवाइयों के दाम आसमान छू रहे हैं, जो आम आदमी की पहुंच तक नहीं है। जबकि एलोपैथिक दवाईयों के मुकाबले जेनेरिक दवाइयों के दाम काफी कम है, जो आम आदमी की पहुंच में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आर्थिक रुप से कमजोर लोगों तक ब्रांडेड एलोपैथिक दवाइयों के स्थान पर ब्रांडेड कंपनियों की जेनेरिक दवाइयां पहुंचाए जाने की दृष्टि से डब्ल्यूएचओ जैविक दवाइयों के उत्पाद को मार्केट में उतारा है। कहा कि ऋषिकेश में खुला आपका दवाई वाला केंद्र खोला उत्तराखंड के प्रत्येक गांव तक सुगमता पूर्वक दवाई पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।
सेंटर के सीईओ आकाश कौशल ने कहा कि ऋषिकेश के बाद उनका प्रयास रहेगा कि उत्तराखंड के गांव और कस्बों में जेनेरिक दवाइयों के स्टोर खोलकर लोगों तक सस्ती जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। इसकी तैयारियां चल रही है।
मौके पर सेंटर सीईओ भावना कौशल, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ. अरुण, डा. हरिओम प्रसाद, गोविंद अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल अशोक कुमार, यामिनी कौशल, डॉ. शुभांगी रैना, डॉ. संदीप रैना, दीपक तायल, अमित जैन आदि मौजूद रहे।
आपका दवाई वाला सेंटर में मिलेगी बाजार से सस्ती दवाईयां! ड्रग्स कंट्रोलर ने किया सेंटर का उद्घाटन
![](https://www.nationalkhabar11.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230528-WA0165.jpg)