28 मई। दोस्तों के साथ सैर सपाटा के लिए कोडियाला आए एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर गंगा में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम कंट्रोल रूम से सूचना मिली की कोडियाला, सिंगटाली क्षेत्र में रविवार को जौनपुर टिहरी गढ़वाल से चार दोस्त निशान सिंह रावत पुत्र होशियार सिंह रावत निवासी गमरी थाना त्यूणी, शुभम नौटियाल पुत्र सुंदरलाल नौटियाल निवासी ग्राम मरोड़ थाना कैंपटी, अमन सिंह तोमर निवासी विकासनगर, यश रावत पुत्र गोविंद सिंह रावत निवासी आराकोट त्यूणी घूमने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि भ्रमण के दौरान सभी कोडियाला पहुंचे जहां नहाने के लिए गंगा नदी में उतरे। नहाते समय निशान सिंह रावत (24) पुत्र होशियार सिंह रावत पानी के तेज बहाव में आकर डूबने लगा। जब तक साथी उसे बचाने का प्रयास करते वह गहरे पानी में ओझल हो गया।
सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पानी में लापता युवक की खोजबीन में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद हो एसडीआरएफ डाइविंग टीम के डायवर मातबर सिंह ने अंधेरे में नदी में 15 से 20 फीट गहराई में जाकर डूबे युवक को निकाल कर बाहर ले आए। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शव स्थानीय पुलिस को सुपर्द कर दिया है।