मंत्री के मारपीट प्रकरण को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने! बयानबाजी कर एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
ऋषिकेश, 29 मई। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी से जुड़ा मारपीट प्रकरण गरमाने लगा है। मामले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
बता दें कि बीते रोज मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थकों ने कांग्रेस पर अनर्गल बयानबाजी करने और षड्यंत्र रचने का आरोप जढ़ा था। अब कांग्रेस ने मंत्री और उनके समर्थकों पर शहर की शांत फिज़ा को खराब करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि शहरी विकास मंत्री और उनके समर्थक द्वारा आए दिन कांग्रेस पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। कहा कि भाजपा ने हमेशा जाति, धर्म, मन्दिर के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया है। कांग्रेस हमेशा सर्वधर्म समानता की बात करके लोगों को जोड़ने का कार्य करती है। वहीं, खदरी खड़क माफ में ब्लॉक कांग्रेस बापूनगर, श्यामपुर की बैठक में कांग्रेसियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर अनर्गल बयानबाजी कर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि बीते दिनों सुरेंद्र सिंह नेगी मारपीट प्रकरण पर माफी मांगने के बजाय शहरी विकास मंत्री व उनके समर्थक राजनीतिक द्वेष भावना के तहत क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के पदाधिकारियों के खिलाफ आक्रमक और हिंसात्मक रवैया अपनाने को प्रेरित कर रहे हैं। इससे क्षेत्र में आपसी सौहार्द खत्म हो रहा है और तनाव बढ़ रहा है। बैठक में सूरज भट्ट, कुंवर पाल सिंह रावत, विकास कंडियाल, उपप्रधान खैरी खुर्द रोहित नेगी, हर्ष पति, योगराज दत्त नौटियाल, धर्मराज सिंह पुंडीर आदि उपस्थित रहे।