ऋषिकेश, 30 मई। मंगलवार से सात दिवसीय समर कैंप शुरू हुआ। पहले दिन गतिविधि सत्र में शिक्षक एसएस रावत व विजय भट्ट ने विज्ञान के चमत्कार पर कई प्रयोग दिखाकर बच्चों के मन में विज्ञान को जानने व समझने की अभिरुचि पैदा की।
रेलवे रोड स्थित हरिचंद गुप्ता आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप के उद्घाटन सत्र में प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने कहा कि बच्चे यदि समूह में कार्य करते हैं, तो उनमें सहयोग की भावना का विकास होता है। कैंप में विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चे एक दूसरे के ज्ञान से लाभान्वित होते हैं। समर कैंप का आयोजन इसी उद्देश्य के साथ होना चाहिए। बताया कि 30 मई से 5 जून तक चलने वाले इस शिविर का आयोजन सृजनात्मक शिक्षक समूह ऋषिकेश द्वारा किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ओपी वर्मा ने कहा कि बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं, ऐसे शिविरों से वे कुछ नया करने की सीखते है। जिला स्काउट प्रशिक्षक रामकृष्ण पोखरियाल ने स्काउट की गतिविधियां कराई। प्रबोध उनियाल ने प्रेरक गीतों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया। ढसमर कैंप में संगीत, नृत्य कहानी लेखन ,पेंटिंग व और भी बहुत सारी गतिविधियां कराई जाएंगी,जो बच्चों के मन-मुताबिक होंगी।
अलख नारायण दुबे,रामाश्रय सिंह जयराम कुशवाहा,मीनाक्षी देवी, कुमारी नीरज, संध्या गुप्ता, संगीत शिक्षक अनूप गुरु जी,आदित्य नारायण सिंह,आलोक गौतम आदि उपस्थित रहे।
बच्चों में विज्ञान को समझने की अभिरुचि पैदा की! सात दिवसीय समर कैम्प शुरू
