ऋषिकेश,30 मई। जर्मनी के बर्लिन शहर में जून में आयोजित स्पेशल वर्ल्ड ओलंपिक समर गेम में उत्तराखंड के दो खिलाड़ी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ी अपने दो कोच के साथ 12 जून को जर्मनी रवाना होंगे।स्पेशल ओलंपिक भारत के एरिया डायरेक्टर उत्तराखंड डीबीपीएस रावत ने बताया कि स्पेशल ओलंपिक के लिये अंतराष्ट्रीय स्तर के लिए कोचों और खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जर्मनी में होने वाले स्पेशल खेलों में हुआ है। संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम बर्लिन जर्मनी के लिए दो बेहतरीन फुटसेल खिलाड़ी हिमांशु बिष्ट और हर्षित कुमार के साथ कोच के रूप में उपदेश उपाध्याय, जगदीश चौहान वॉलीबॉल कोच और जितेंद्र कुमार का फूटसेल कोच के लिए चयन हुआ। डायरेक्टर रावत ने बताया कि यह देश और उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। 12 जून को खिलाड़ी और कोच जर्मनी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले स्पेशल ओलंपिक खेलों के लिए रवाना होंगे। एरिया डायरेक्टर डीबीपीएस रावत ने बताया कि जर्मनी रवाना होने से पहले खिलाड़ियों और कोच का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करके उत्साहवर्धन करेंगे। वर्ल्ड समर गेम में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहे,जिससे भारत और उत्तराखंड का नाम रोशन हो।
जर्मनी स्पेशल वर्ल्ड ओलंपिक समर गेम में खेलेंगे उत्तराखंड के खिलाड़ी! 12 जून को होंगे बर्लिन रवाना
