बोर्ड परिषद को विधानसभा अध्यक्ष की नसीहत! खड़ंजा, सीसी मार्ग से बाहर निकल बड़ी योजनाओं पर कार्य करें

देहरादून, 31 मई।विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गैरसैंण विकास परिषद बोर्ड की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने परिषद को नसीहत दी कि खड़ंजा और सीसी मार्ग के कार्य से बाहर निकल बड़ी योजना पर कार्य करें, जो जनता को नजर आए कि गैरसैण का विकास हो रहा है।
बुधवार को विधानसभा भवन देहरादून में बैठक में आयोजित बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने विकास परिषद के अधिकारियों को जरूरी सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए।
बैठक में गैरसैंण के विकास को लेकर मंथन हुआ। साथ ही 5 और 6 जून को होने वाले बाल विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा हुई।
विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले फरवरी माह में ली गई बोर्ड बैठक में अवशेष योजनाओं के सापेक्ष पूर्ण योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने आवास विकास विभाग को स्वीकृत मुख्यमंत्री द्वारा 10 करोड़ की योजनाओं को गैरसैंण विकास परिषद की योजनाओं को जल्द से जल्द स्वीकृत करने को कहा। इस दौरान विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, सिंचाई सचिव एचसी सेमवाल, अपर सचिव ऊर्जा अहमद इकबाल,एएई आरडब्ल्यूडी जैनेंद्र, ईओ गैरसैंण हेमंत कुमार गुप्ता, ईई जल संस्थान अरुण प्रताप सिंह, सीबी यूपीसीएल एमआर आर्य, एस.ई कर्णप्रयाग यूपीसीएल आरआर सिंह, बीडीओ गैरसैंण बिलेश्वर पंत,ब्लॉक प्रमुख किरण बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी खबर है….
साफ सफाई अनुबंध छमाही की जगह वार्षिक करने के निर्देश
देहरादून। विकास परिषद की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने साफ -सफाई का अनुबंध छमाही की जगह वार्षिक करने के निर्देश दिए। सभी विभागो को पत्र जारी कर गैरसैंण के विकास कार्यों में विकास परिषद से सलाह लेने और बजट से पूर्व गैरसैंण विकास परिषद से बजट हेतु परामर्श करने के सुझाव दिए।

स्वयं सहायता समूहों को गैरसैण के विकास से जोड़ें
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य तौर पर स्वयं सहायता समूहों को गैरसैंण के विकास के साथ जोड़ने को कहा उन्होंने कहा की पर्यटन संबंधी गतिविधियों, स्थानीय उद्योगों का विकास, स्थानीय उत्पादों की प्रशंसा और बिक्री के माध्यम से आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करके, स्वयं सहायता समूह पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं और स्थानीय जनता को रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद