ऋषिकेश,31 मई। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के तीन छात्र व एक छात्रा का विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है।
इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने बताया कि नई दिल्ली में आगामी 6 से 12 जून तक आयोजित अंडर-19 राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता में एसबीएम इंटर कॉलेज के छात्र नित्यानंद, प्रकाश (खो-खो), कन्हैया ठाकुर (योगा) व छात्रा प्रतिभा का चयन किया गया। प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन कर उत्तराखंड और शहर का नाम रोशन करने की आशा जताई है। मौके पर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, व्यायाम शिक्षक विकास नेगी, धनंजय सिंह, खेल कोच प्रवीण रावत, रंजन अंथवाल आदि मौजूद रहे।