देहरादून, 1 जून। जून के अंतिम सप्ताह में जी 20 समिट में गंगा आरती के लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश को मिले कार्यक्रम पर नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी का आभार जताया।
गुरूवार को मेयर ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर तीर्थनगरी ऋषिकेश में जून माह के अंतिम सप्ताह में जी-20 समिट के तहत सांध्य कालीन गंगा आरती के जरिए दुनिया के सबसे ताकतवर 20 देशों के डेलीगेट्स का सांध्य आरती के माध्यम से आतिथ्य का सौभाग्य मिलने पर उनका आभार जताया।
बताया कि इस कार्यक्रम से समूची तीर्थनगरी में बेहद उत्साह का माहौल है। नगर निगम ने इस अवसर को ऐतिहासिक रूप देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य प्रराम्भ कर दिया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेयर को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अग्रिम शुभकामनाएं दी।