देहरादून, 1 जून। उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून से बड़ी खबर है। यहां कई पुलिस चौकी प्रभारियों समेत 9 दारोगाओं के तबादले किए गए हैं।
राजधानी में कई पुलिस चौकी इंचार्ज समेत नौ दरोगाओं के ट्रांसफर किए गए हैं। पत्थरबाजी और लाठीचार्ज मामले के बाद धारा चौकी से चकराता थाने भेजे गए दारोगा विवेक राठी को अब संभावाला चौकी इंचार्ज बनाया गया है। संभावाला चौकी प्रभारी को वसंत विहार थाने भेजा गया है। करनपुर चौकी इंचार्ज विनय शर्मा को आशारोड़ी चौकी इंचार्ज बनाया गया है। बाईपास चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल को करनपुर चौकी का इंचार्ज बनाया है। डोईवाला थाने के दारोगा दीपक द्विवेदी को बाईपास चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है। लाखामंडल चौकी इंचार्ज निखिल देव को डालनवाला कोतवाली भेजा है। डालनवाला कोतवाली से दारोगा जसपाल गुसाईं को लाखामंडल चौकी का नया चार्ज बनाया है। कैंट थाने दारोगा मुकेश डिमरी को पटेलनगर कोतवाली भेजा गया है। पटेलनगर कोतवाली से दरोगा देवेंद्र गुप्ता को कैंट थाने भेजा गया है।