दुखद: CM धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने मौत को गले लगाया! खुद को मारी गोली
देहरादून। उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को गोली मार ली है। बताया जा रहा है कि छुट्टी न मिलने की वजह से वह मानसिक तनाव में था, जिसके चलते कमांडो ने आत्मघाती कदम उठाया है। कमांडो सीएम आवास पर तैनात था। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।घटना की पुष्टि एसएसपी दून दलीप सिंह कुंवर ने की है।
बताया जा रहा है कि मृतक कमांडो प्रमोद रावत के परिवार में भागवत कथा होने के कारण वह लगातार छुट्टी मांग रहा था। छुट्टी नहीं मिलने के कारण वह तनाव में था। कमांडो ने बैरक में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक कमांडो सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था। दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही सीएम आवास व सीनियर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मंच गया। सभी अधिकारी सीएम आवास की और दौड़ पड़े। मृतक कमांडो 40 वीं वाहिनी पीएससी की जवान है और मूल रूप से पौड़ी का रहने वाला है। वे 2016 से मुख्यमंत्री आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। घटना की सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नागलियाल, एसएसपी दिलीप सिंह, एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।