ऋषिकेश, 3 जून। एक बच्चे के दिल में छेद का आर्थिक रूप से कमजोर माता पिता उसका उपचार नहीं करा पा रहे थे। बच्चे की तकलीफ सुनकर रोटरी क्लब ऋषिकेश मदद को आगे आया है। अब जरूरतमंद बच्चे का इलाज चंडीगढ़ के हार्टलाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत फोर्टिस अस्पताल मोहाली में होगा।
रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश निवासी रवि के घर डेढ़ साल पहले बेटा हुआ था। इस बच्चे के दिल में छेद है। इलाज महंगा होने कारण आर्थिक रूप से कमजोर माता पिता इस बच्चे का इलाज करवाने में असमर्थ हैं। बच्चे के पिता रवि ने क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवि कौशल को अपनी समस्या बतायी। इसके बाद क्लब ने इस बच्चे के इलाज की जिम्मेदारी उठाई है। अब क्लब के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडेय के माध्यम से रोटरी क्लब चंडीगढ़ की ओर से इस बालक का इलाज करवाया जाएगा। क्लब सचिव विशाल तायल ने बताया कि बच्चे का इलाज चंडीगढ़ में 6 जून से शुरू होगा शनिवार को रोटरी क्लब ऋषिकेश की ओर से ऑपरेशन कराने के सभी पत्र बच्चे के परिजन को सौंपे हैं। रोटरी क्लब सामाजिक कार्यों के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।