डोईवाला 3 जून। हौसला बुलंद भू माफियाओं के डोईवाला तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर प्लॉटिंग कर कई लोगों प्लॉट बेचे जाने का मामला सामने आया है। मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
शनिवार को सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला संज्ञान में आने पर हरकत में आए प्रशासन ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई की। प्रशासनिक अमला जेसीबी मशीन के साथ डोईवाला तहसील के अंतर्गत ग्राम संगतिया वाला पहुंचा जहां निजी के साथ सरकारी भूमि पर प्लाटिंग करना पाया गया।
प्रशासनिक टीम ने यहां बने दो पक्के निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया जिससे क्षेत्र में तथाकथित प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप की स्थिति रही। एसडीम डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि डोईवाला तहसील के अंतर्गत ग्राम संगतियावाला में निजी भूमि के साथ ही सरकारी भूमि कुल लगभग 30 बीघा भूमि में कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर तथा बिना अनुमति के प्लॉटिंग की गई। शिकायत का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की गई। एसडीम ने बताया कि निरीक्षण एवं पैमाइश में टीम द्वारा लगभग 10 बीघा राजकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग किया जाना पाया गया । मौके पर अवैध रूप से एक भवन , गेट, चहार दिवारी तथा सीसी मार्ग का निर्माण भी कर दिया गया था। जिसे ध्वस्त कर दिया गया है।
तहसीलदार मोहम्मद शादाब के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा नगर पालिका की संयुक्त टीम गठित कर मौका निरीक्षण एवं पैमाइश कराया गया।
यह भी खबर है…..
भूमि पर क्रय विक्रय पर अग्रिम आदेश तक रोक
डोईवाला। एसडीएम डोईवाला ने बताया कि इस भूमि पर क्रय, विक्रय तथा निर्माण आदि पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। खतौनी में इसकी प्रविष्टि करने का आदेश तहसीलदार को दिया गया है ताकि भूमि क्रय करने वाले अन्य लोग धोखाधड़ी से बच सकें। इसके साथ ही राजकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलर तथा निजी भूमि विक्रेता के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है ।