निगम पार्षदों ने दिए कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अहम सुझाव
ऋषिकेश, 7 जून। जी-20 कार्यक्रम को लेकर शहर में चल रही तैयारियों का मेयर अनिता ममगाईं ने विभागीय अधिकारियों से फीडबैक लिया। कहा कि विदेशी मेहमानों की सानिध्य में होने वाली गंगा आरती से ऋषिकेश को वैश्विक पहचान मलेगी। लिहाजा उनके स्वागत के लिए सुंदरीकरण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान निगम पार्षदों कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अहम सुझाव दिए।
बुधवार को नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में आयोजित बैठक में मेयर अनिता ममगाईं ने जल संस्थान, ऊर्जा निगम, सीवर आदि विभागों के अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक की। विभागीय अधिकारियों से कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही नसीहत दी कि जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, संबंधित अधिकारी उसकी नियमित समीक्षा करें। निर्माण कार्यों के दौरान सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों से प्रभावित ना होना पड़े। कई स्थानों पर पथ प्रकाश व्यवस्था, सीवर लाईन और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हैं अधिकारी इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। मेयर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समय भारत की ओर से आयोजित किया जाने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन अपने आप में गर्व की बात है। इस मेगा आयोजन का ऋषिकेश को सांध्य आरती के माध्यम से आतिथ्य का मौका मिलना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नही है। पीएम मोदी और सीएम धामी का आभार जताया। इस दौरान निगम पार्षदों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
बैठक में यह रहे मौजूद
एसडीएम सौरभ असवाल, प्रभारी नगर आयुक्त तनवीर मारवाह,सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल अधिशासी, अभियंता हरीश बंसल जल संस्थान, एसडीओ अनिल नेगी जल संस्थान, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश सिंह, विपिन पंत, विजय बडोनी, मनीष बनवाल, जगत नेगी, विकास तेवतिया, गुरविंदर सिंह, भगवान पंवार, बिरेंद्र रमोला, देवेंद्र प्रजापति, विजेंदर मोगा, जयेश राणा, प्रभाकर शर्मा, राधा रमोला, उमा राणा, लक्ष्मी रावत, विजय लक्ष्मी शर्मा, शकुंतला शर्मा, पुष्पा मिश्रा, शौकत अली, प्रमोद शर्मा, अनीता प्रधान, कमलेश जैन आदि मौजूद रहे।
आरती स्थल में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया
ऋषिकेश। जी-20 कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक में पार्षद रीना शर्मा ने त्रिवेणीघाट पर आरती स्थल में अतिक्रमण का मामला उठाया। कहा कि आरती स्थल एक संस्था की बपौती बनकर रह गया है। आरती स्थल पर शेड निर्माण की आड़ में अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे पंडित पुरोहितों को वहां स्थान नहीं मिल पा रहा है, जबकि पंडित पुरोहितों की रोजी रोटी त्रिवेणीघाट पर आने वाले जजमानों के लिए धार्मिक अनुष्ठान करवाना है। जगह नहीं मिलने से धार्मिक अनुष्ठान प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की। नमामि गंगे के प्रदेश अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने भी त्रिवेणीघाट पर अतिक्रमण का मामला उठाते हुए नगर निगम प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की।