देहरादून। पुलिस ने गोकशी करने वाले दो लोगों को पकड़ा है, जबकि दो अन्य भागने में कामयाब रहे। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के कब्जे से 450 किलोग्राम गोमांस और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
उप निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर के जंगल में गोकशी की गई है। जिन लोगों ने गोकशी की है वह मांस एक कार में लेकर मुस्लिम कॉलोनी की ओर जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस को संबंधित ठिकाने के पास एक संदिग्ध कार दिखाई दी। पुलिस को देख कार में बैठे चार लोग भागने लगे। जिनमें से 2 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि 2 फरार हो गए। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम एहसान और सलमान निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश बताए। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रायपुर के जंगल में 3 गोवंश का वध किया है।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान फैजान और सोएब निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जिन पर दर्जनों अलग-अलग क्राइम के मुकदमे दर्ज हैं। गो मांस के साथ हत्थे चढ़े आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।