देहरादून,9 जून। वन दरोगा के पदों पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा 11 जून को कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। 41 परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी, इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन डाॅ. शिव कुमार बरनवाल ने अवगत कराया है कि 11 जून 2023, को जनपद देहरादून में आयोजित पदनाम-वन दरोगा के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराए जाने हेतु निम्न 41 परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किये है।
सभी परीक्षा केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है। बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहे इसके लिए देहरादून जनपद के उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों एवं उनके आसपास की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 सीआरपीसी के अन्तर्गत अपर जिला मजिस्ट्रेट देहरादून की अनुमति के बिना 5 या 5 से अधिक व्यक्ति (परीक्षार्थियों को छोड़कर) समूह के रूप में एकत्रित नहीं होगे और न ही कोई सार्वजनिक सभा करेगें और न ही जुलूस आदि निकालेगें। कोई भी व्यक्ति उपरोक्त परीक्षा केन्द्र के आस-पास अपने किसी कार्यक्रम द्वारा जनभावना को किसी प्रकार से नही भड़कायेगा और कोई ऐसा कार्य नहीं करेगा जिससे सार्वजनिक लोक शान्ति भंग होना सम्भाव्य हों। निर्धारित मानकों से अधिक किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण फैलाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। किसी भी प्रकार से उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।