–स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की चुप्पी पर सवाल उठाया
ऋषिकेश। हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम मे व्यापारी सम्मेलन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष देहरादून रविंद्र सिंह राणा ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक के बाद एक खुर्दबुर्द हो रही धर्मशालाओं का मुद्दा उठाया। भाजपा जिला अध्यक्ष ने सम्मेलन में शिरकत कर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लिखित पत्र सौंपकर ऋषिकेश में धर्मशालाओं को बचाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरिद्वार रोड स्थित अखंड आश्रम धर्मशाला का स्वरूप बिगाड़ कर उसका व्यवसायीकरण किया जा रहा है। यहां करीब 900 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। पुराना बस अड्डा मार्ग स्थित एकांत कुटी आश्रम को भी खुर्दबुर्द करने की तैयारी चल रही है। बताया कि शहर में बाहरी लोग जिनका एक सिंडिकेट बना हुआ है वही कायदे कानून को ताक पर रखकर धर्मशालाओं को खरीदने-बेचने का कार्य कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।
बताया कि चार धाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में धर्मशाला और आश्रमों के अस्तित्व पर संकट के चलते चार धाम यात्रा में बाहरी प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्री खुले आसमान के नीचे चारधाम यात्रा बस अड्डा परिसर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रात गुजारने को मजबूर हैं।
जिला अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि पूर्व में भी इस मामले में शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री से धर्मशालाओं का व्यवसायीकरण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आग्रह किया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यहां व्यापारी सम्मेलन में उठा ऋषिकेश की धर्मशालाओं को खुर्दबुर्द करने का मुद्दा! भाजपा जिलाध्यक्ष ने की केस दर्ज कराने की मांग
