ऋषिकेश। श्यामपुर बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दर्दनाक हादसा बेटी के साथ रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि श्यामपुर नटराज बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के सामने एक बुजुर्ग रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर कट गए हैं। सूचना मिलते ही एसएसआई डीपी काला अधीनस्थों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पटरी से हटा कर अपने कब्जे में लिया। एंबुलेंस से पुलिस शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाने के लिए ले गई। एसएसआई ने बताया कि सूचना के मुताबिक बुजुर्ग ट्रेन से कटे हैं। उन्होंने बताया की बुजुर्ग फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रहे थे तभी अचानक ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आ गए, जिस कारण उनकी हो गई। मृतक की शिनाख्त ओमप्रकाश सेमवाल (60) निवासी गंगानगर ऋषिकेश के रूप में कराई है।
रेलवे के मुताबिक ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन से गंगानगर एक्सप्रेस जा रही थी तभी खंभा नंबर 10 के पास एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गए।