Doval is again given the responsibility of District President of UKD, Saklani will take over the responsibility of City President
डोईवाला, 11 जून। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला सम्मेलन में संजय डोभाल को फिर से जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश नगराध्यक्ष के पद पर उपेंद्र सकलानी के नाम की घोषणा की।
रविवार को डोईवाला के अठूरवाला में आयोजित यूकेडी के जिला सम्मेलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट ने कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव के लिए जुटने का आह्वान किया। दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने कहा कि भाजपा स्थानीय मुद्दों को लेकर जरा भी संवेदनशील नहीं है और उत्तराखंड के मोर्चे पर पूरी तरीके से फेल है। मुख्य प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कार्यकर्ताओं से जनता के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने हेतु एक बार फिर से जुटने के लिए अपील की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि जल्दी ही कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
केंद्रीय सचिव केंद्रपाल सिंह तोपवाल के संचालन में चले सम्मेलन में पर्यवेक्षक अनुपम खत्री, निकाय प्रकोष्ठ संयोजक समीर मुंडेपी, अवतार सिंह बिष्ट, प्रमोद डोभाल, युद्धवीर चौहान, उत्तरा बहुगुणा, मधु सेमवाल, बीना नेगी, रेखा रावत, गीता, सुजाता बिष्ट, जगदंबा भट्ट, बबीता नेगी, निर्मला भट्ट, योगी पंवार, विनोद कोठियाल, रजनी मिश्रा, राजकुमारी उनियाल, कांता नवानी, दिनेश पंवार, अशोक तिवारी, भोपाल भंडारी, शैलेंद्र गुसाईं, ममता कोठियाल, रामेश्वर, कुंवर सिंह जयाड़ा, अंजू शर्मा, हर्ष रावत, उषा तोपवाल, विजय पंवार, विजय कुड़ियाल, अमित पैन्यूली, श्याम वर्मा, श्याम सुंदर, प्रदीप बिष्ट, दीपक चौहान, प्रभु लाल, पीएस पंवार आदि उपस्थित थे।