-गंगा की जल धारा सदैव आरती स्थल के समीप बहे,सिचाई विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
ऋषिकेश। नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं ने रविवार देर शाम त्रिवेणी घाट में जी-20 समिट के तहत आगामी 27 जून को होने जा रही सांध्य आरती को लेकर किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ऋषिकुण्ड को संवारने के विशेष निर्देश देते हुए कहा कि ये स्थल अपने आपको इतिहास में समेटे है, जिसका उल्लेख धर्म ग्रंथों में भी है। आने वाली पीढियां इस धार्मिक स्थल से रूबरू हो सकें इसके लिए इसका कायाकल्प करना बेहद आवश्यक है।
मेयर ने त्रिवेणी घाट पर गंगा की जल धारा को लेकर चल रहे कार्यों के अवलोकन के साथ घाट पर टाइल्स एवं जल धारा को लेकर किए जा रहे कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया।। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि देवभूमि के लिए इस ऐतिहासिक अवसर पर गंगा की जलधारा को लेकर जो कार्य चल रहा है उसमें ऐसा कार्य हो की गंगा की जल धारा कार्यक्रम के उपरांत भी सदैव आरती स्थल के समकक्ष बहकर यहां आने वाले श्रद्वालुओं को अपनी पावनता का अहसास कराती रहे। बताया कि ऋषिकेश के इतिहास में ये पहला अवसर है जब देवभूमि के सबसे महत्वपूर्ण स्थल त्रिवेणी घाट का पूरी तरह से कायाकल्प कर गंगा तट को नया रंग रूप दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जी-20 समिट कार्यक्रम के तहत त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाली सांध्य आरती का कार्यक्रम समिट में आने वाले तमाम विदेशी मेहमानों को वर्षों- वर्षों तक उनके मनोमष्तिक में अपनी अमिट छाप छोड़ सके इसके लिए हर मुक्कमल प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रवाण, सिंचाई विभाग के अपर सहायक अभियंता आशीष बिष्ट, पार्षद रीना शर्मा, अनिता रैना,विजय बडोनी, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, अशोक शर्मा, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, विनोद पुरोहित आदि मोजूद रहे।