स्थायी नौकरी के नियुक्ति पत्र मिलने पर खिले चेहरे! एम्स ऋषिकेश में ज्वाइन करेंगे 28 अभ्यर्थी

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले में शामिल युवाओं को किया संबोधित

देहरादून। केंद्र सरकार की ओर से देहरादून में आयोजित रोजगार मेले के दौरान एम्स ऋषिकेश के विभिन्न पदों के लिए 28 अभ्यर्थियों को स्थायी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौेंपे गए। इनमें 26 पद डाॅक्टर्स और 2 पद चिकित्सा विज्ञानियों के शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से देशभर में मंगलवार को छठवें रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राजमार्ग और परिवहन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत) वी.के. सिंह ने संस्थान की सेवाओं हेतु चयनित अभ्यर्थिंयों को यह नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में स्थायी नौकरी पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी।कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले में शामिल देशभर के युवाओं को संबोधित किया।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की ओर से रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में की गई थी। रोजगार मेले के माध्यम से अब तक सवा चार लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। उधर, एम्स के सेवायोजन विभाग द्वारा बताया गया कि संस्थान में नौकरी हेतु जिन फेकल्टियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए उनमें प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर सहित कुल 26 डाॅक्टर्स और दो चिकित्सा विज्ञानी शामिल हैं।
मौके पर एम्स के उपनिदेशक (प्रशासन) कर्नल राकेश कुमार, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी और संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद