गंगा की जलधारा को पक्के घाट के करीब लाने वाले पुश्ता निमार्ण कार्य रोकना दुर्भाग्यपूर्ण: जयेंद्र

Unfortunate to stop the construction of ramparts that bring the water stream of Ganga closer to the pucca ghat: Jayendra

सवाल उठाया किसने ये कार्य करने को कहा और क्यों ये कार्य रोका गया

ऋषिकेश। जी-20 कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश की हृदयस्थली त्रिवेणीघाट में गंगा की जलधारा को पक्के घाट के करीब लाने को लेकर चल रहे पुश्ता निर्माण कार्य रोक दिया गया है। मामले में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
यहां जारी एक बयान में रमोला ने बताया कि गंगा आरती में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए ऋषिकेश के देहरादून मार्ग, हरिद्वार मार्ग सहित घाट रोड व त्रिवेणी घाट पर सौंदर्यीकरण कार्य और अन्य निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। त्रिवेणी घाट पर गंगा के जल को घाट पर लाने के लिये पक्के पुश्ते बनाकर कार्य किया जा रहा था। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाया कि एक दिन पहले निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने पुश्ते निर्माण कार्य को रुकवा दिया। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी यहां कार्य कर रहे ठेकेदारों ने मौके पर बुलाकर उन्हें दी है। यह बेहद दुर्भाग्यपुर्ण है। इस कार्य में अब तक लाखों रूपये लग चुके हैं। रमोला ने कहा कि ज़िलाधिकारी संज्ञान लें कि किसने ये कार्य करने को कहा और क्यों ये कार्य रोका गया। क्योंकि गंगा जल को घाट पर लाने की मांग वर्षो से ऋषिकेश विधानसभा की जनता की रही है और पार्टी के घोषणापत्र में भी ये मांग हमेशा से हर चुनाव में शामिल रहती है। लेकिन कार्य दशकों बाद भी धरातल पर कभी नहीं हो पाया। सौभाग्य से जी-20 के तहत यह कार्य होने जा रहा था उसे भी रुकवा दिया गया। कहीं ना कहीं ये दर्शाता है कि मेयर और विधायक की आपसी खींचतान से ऋषिकेश के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। रमोला ने मुख्यमंत्री से उक्त प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद