पौड़ी। बद्रीनाथ धाम से लौट रही बस बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गई। हादसा होते ही उसमें सवार तीर्थयात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगों को बस से बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारी देवी के समीप हुआ है। बस में 30 लोग सवार बताएं जा रहे हैं। सभी राजस्थान के यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी बीच बस हाईवे पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।