ऋषिकेश, 16 जून। गंगा में नहाने के लिए उतरा दिल्ली का एक पर्यटक पानी के तेज बहाव में आकर डूब गया। पानी में लापता पर्यटक तीन दोस्तों के साथ शुक्रवार को ऋषिकेश घूमने आया था। एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि दोस्तों के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आया देव नारायण यादव (40) निवासी दिल्ली शुक्रवार सुबह लक्ष्मणझूला क्षेत्र में सच्चा धाम आश्रम के पास गंगा में नहाते समय अचानक पानी की तेज धारा में आकर बह गया। जब तक साथी उसे बचाने प्रयास करते वह गहरे पानी में ओझल हो गया। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पानी में लापता की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया की गंगा में डूबा देव नारायण यादव दिल्ली में कबाड़ी की दुकान चलाता है।दिल्ली परिजनों को सूचित कर दिया गया है।