ऋषिकेश। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शांति नगर, गंगानगर, सोमेश्वर मंदिर मार्ग में स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।
शुक्रवार को जिला विधिक सेवा वालिंटियर अमिता चौहान के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत गुलाटी प्लॉट, सोमेश्वर मंदिर मार्ग, शांतिनगर, गंगानगर क्षेत्र में नगर निगम कर्मियों के सहयोग से साफ सफाई की गई। उक्त मोहल्लों की गलियों को चमकाया गया। इस दौरान लोगों से पॉलिथीन का प्रयोग करने की अपील की गई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण से जुड़े पंपलेट वितरित किए गए। स्थानीय पार्षद शिव कुमार गौतम ने लोगों से गीला और सूखा पड़ा अलग-अलग एकत्रित कर कूड़ा वाहन में डाले जाने की अपील की। साथ ही स्थानीय लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
अभियान में गरिमा मिश्रा, सविता मनवाल, प्रिया, सुरभि जैन, अमित रतूड़ी, कृष्णा आदि मौजूद रहे।