देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता देहरादून में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत छठवें दिन शनिवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. वंदना शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों प्राध्यापकों ने श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। आज पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शनिवार को श्रमदान कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. वंदना शर्मा ने कहा कि श्रमदान से न सिर्फ स्वछता आती है बल्कि संस्था के साथ एक आत्मीय संबंध भी जुड़ जाता है। कोई भी व्यक्ति स्वच्छता और सफाई तब तक नहीं कर सकता जब तक उस संस्थान को वह अपना नहीं मानता। जब हम संस्थान को अपना मानते हैं तो ऐसे में उसके लिए श्रमदान करना और स्वच्छता अभियान चलाना स्वयं में आत्म गौरव और हर्ष का अनुभव कराता है। महाविद्यालय के कर्मचारियों ने छात्र छात्राओं के साथ सहस्त्रधारा रोड बाईपास पर भी स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।
प्राध्यापिका डॉ शशि बाला उनियाल का संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष योगदान रहा उन्होंने ना सिर्फ सप्ताह भर चलाए गये प्रत्येक कार्यक्रम में सक्रियता से प्रतिभाग किया बल्कि पोस्टर प्रतियोगिता में भी विशेष सहयोग प्रदान कर रही हैं। मौके पर डॉ धर्मेंद्र कुमार राठौर, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ आशुतोष मिश्रा, प्रो. दयाधर दीक्षित, रोहित, रामकुमार, ममता चौहान, अक्षय, सतपाल रावत आदि मौजूद रहे।