ऋषिकेश। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष से 2 लाख रुपए लूटकर 4 संदिग्ध लोग भाग निकले। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोप है कि शिकायत करने पर पुलिस ने बदलसूकी की। पुलिस के रवैए से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने रायवाला थाने में हंगामा किया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करने पर मामला शांत हुआ।
रायवाला पुलिस के मुताबिक किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत निवासी भल्लाफार्म, श्यामपुर ने दी तहरीर में बताया कि वह पार्टी के ऋषिकेश में महाजनसंपर्क अभियान से संबंधित बैठक में शामिल होकर छिद्दरवाला पहुंचे। यहां कुछ कार्यकर्ताओं को कार से छोड़ने के बाद वह वापस घर लौट रहे थे। आरोप है कि नेपाली फार्म तिराहा पर एक टैंपो चालक ने बदलसूकी की। मामले को रफा-दफा कर वह जैसे ही आगे बढ़े बीच तो चार संदिग्धों ने उनका पीछा किया और श्यामपुर क्षेत्र में उनकी कार से करीब दो लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान ने बताया कि घटना शुक्रवार देर शाम की है। आरोप लगाया कि पीड़ित भाजपा नेता शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे तो एक उपनिरीक्षक ने उनसे बदसलूकी की और र्लॉकअप में बंद कर दिया। उन्होंने संबंधित उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।